राज्य और शहर

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी -सांसद रमेश कौशिक

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जिला में ‘अंत्योदय’ उत्थान को समर्पित होकर लोगों तक पहुंच रही है।

इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सोनीपत के गांव रामपुर, कुण्डल व पहुंची, जहां सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पात्र व्यक्तियों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व ’जनकल्याणकारी’ योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया।

सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मोदी की ‘गारंटी’ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के रूप में सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकाली जा रही है जो हर किसी के लिए खुशहाली लेकर आ रही है।

सांसद ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पूर्ण आहुति डालनी होगी।

उन्होंने बताया कि शहरी आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया तथा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कैलेंडर व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए। उपस्थित किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेत में स्प्रे करने की विधि के बारे में भी जागरूक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *