मानसून को लेकर सरकार का एक्शन प्लान तैयार
मानसून
दिल्ली में मानसून से पहले ही दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसीसमेत तैयारियों से जुड़े विभाग अलर्ट पर हैं। मानसून से पहले हुई बारिश में दिल्ली में कई जगहजलभराव के बाद वापस मीटिंग्स के सिलसिले और तैयारियों पर काम शुरू हो गया है। एनडीएमसीकंट्रोल रूम पहुंचकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने रिव्यू ऑपरेशन्स देखे। साथ में एनडीएमसी, एमसीडी, डीडीए,पीडब्ल्यूडी, विभाग और जल बोर्ड सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिल्लीवालों को जलभराव सेराहत देने के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि एनडीएमसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, फ्लडविभाग और जल बोर्ड के लिए एक साझा कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह व्यवस्था मानसूनके दौरान दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही है। मानसून में लोगो को परेशानी होतीहै और कई बार लोगो को समझ नही आता है कि किस विभाग के लोगों को संपर्क करना है।
इसलिएअब एक बड़ी पहल के साथ जानकारी देते हुए प्रवेश वर्मा ने बताया कि अब यह जानने कीआवश्यकता नहीं होगी कि किस विभाग से समस्या जुड़ी है अब लोगो को एक ही नंबर पर कॉलकरके समाधान मिलेगा और कमांड सेंटर में कॉल आने के बाद शिकायत संबंधित विभाग को तुरंतभेजी जाएगी और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

