डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से उद्योग बंधु एवं निवेशकों की मासिक बैठक हुई संपन्न।
आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से निवेशकों एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं का गुणवत्तापरक रूप से समयबद्धता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम जनपद के निवेशको एवं उद्यमियों का यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया तदोपरांत निवेशकों एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया गया।
बैठक में उद्यमी संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों एवं निवेशकों ने जिलाधिकारी को बिजली, ट्रैफिक जाम, पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, भूमि आदि की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद है और जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों एवं निवेशकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
अधिकारी गण इसकी महत्ता को समझते हुए उद्यमी एवं निवेशकों के द्वारा जो आज समस्याएं बैठक में उठाई गई हैं। संबंधित अधिकारी गण अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में जो आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक का सफल संचालन उपयुक्त