मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के आक्रामकतेवर बने हुए हैं। कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को राज्य में लगातार घोटाले होने का आरोप लगाते हुएअनूठा विरोध प्रदर्शन किया। एक विधायक कुंभकरण बना तो बाकी विधायकों ने उसके सामने बीनबजाई।कांग्रेस विधायक गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले अपना विरोध दर्ज करा रहे थे।उनका आरोप है कि राज्य में हर वर्ग परेशान है, घोटाले हो रहे हैं मगर राज्य सरकार कुंभकरण कीनींद में है।
उज्जैन के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकरआए और सड़क पर लेट गए। फिर कांग्रेस विधायकों ने उनकी नींद तोड़ने के लिए बीन बजाई।
जब कुंभकरण बने विधायक दिनेश जैन जागे तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूछा कि क्यों नहींजाग रहे हो, तब उन्होंने खुद को सरकार बताते हुए कहा कि मेरी जब इच्छा होगी तभी जागूंगा। नेता
प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और प्रदेश में घोटाले परघोटाले हो रहे हैं।
इसलिए इस प्रकार से नाटकीय तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयासकिया गया है।उमंग सिंघार ने आगे कहा कि प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला, पटवारी घोटाला हो रहे हैं,

साथ ही युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों को खाद नहीं मिल रही फिर भी सरकार इस परकोई निर्णय नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि वहीं भ्रष्टाचारियों पर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर
रही, इसलिए प्रदर्शन कर सरकार की नींद खोलने का प्रयास करना पड़ रहा है।कुंभकरण की भूमिका निभाने वाले विधायक जैन का कहना है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही,उचित दाम नहीं मिल रहा। वहीं युवा सहित अन्य वर्ग भी सरकार के रवैये से परेशान हैं। इसलिएइस तरह का प्रदर्शन किया गया।
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक आक्रामक हैंऔर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग हर रोज कांग्रेस विधायक सदन केबाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।