मध्य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 31 जिलों में बारिश काअलर्ट
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
भोपाल मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में 96 घंटे तक‘तूफानी बारिश’ की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ऊपरी हवा का चक्रवात गुजरात में सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर 3.1
किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है।
इसके प्रभाव से अरब सागर से आ रही नमी के कारणमंगलवार को दक्षिण पश्चिमी मप्र में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिले के अलग-अलग हिस्सों मेंगरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ समय के लिए 30 से 40किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक ऊपरी हवा चक्रवात दक्षिण मध्य उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। वहां
से द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड से उड़ीसा से होते हुए बंगाल की खाड़ी से जा रही है।

मंगलवार को रतलाम और भोपाल में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग नेभोपाल, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, भिंड और सिंगरौली में मध्यमबारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, सीहोर, देवास, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, शिवपुरी, सागर,दमोह, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, रतलाम, रीवा, मऊगंज,सीधी, छतरपुर, पन्ना और अनूपपुर में भी बारिश होने का अलर्ट है।
श्योपुर में भारी बारिश के चलतेमंगलवार को सीप नदी उफान पर आ गई। मानपुर और ढोढर के बीच की पुलिया पर पानी आ गया
है। पुलिस ने यहां आवागमन पूरी तरह से बंद करा दिया है। काशीपुर, बालापुरा, हीरापुर, अल्लापुरसमेत आसपास के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इधर शिवपुरी में बारिश सेपवा जलप्रपात बह निकला है। यहां लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी गिर रहा है। भदैया कुंड मेंभी झरना पूरी रफ्तार से बह रहा है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुएजिले के सभी जलस्रोतों पर प्रवेश रोक दिया है।प्रदेश में सोमवार को 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। शिवपुरी में सबसे ज्यादा2 इंच पानी गिर गया। नौगांव (छतरपुर) में सवा इंच, नरसिंहपुर-खरगोन में पौन इंच बारिश हुई।
भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट,बड़वानी, गुना, रायसेन, श्योपुर, अशोकनगर, टीकमगढ़, मऊगंज में भी कभी तेज तो कभी हल्कीबारिश हुई।