दिल्ली के सीलमपुर में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या
हत्या
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के सीलमपुर इलाके में एक किशोर की चाकूमारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात को हुई और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतक की उम्र लगभग 17-18 वर्ष रही होगी। उसे सड़क पर खूनसे लथपथ पाया गया था। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया,

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषितकर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।’पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।