मेरी सबसे बड़ी सम्पति मेरी ईमानदारी है, भाजपा फर्जी मुकदमों से मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहती है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन के पीछे के छिपी भाजपा की साजिश पर बुधवार को बड़ा खुलासा किया। सीएम ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है।
मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरी एक-एक सांस, खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। ये लोग झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर मुझे बदनाम और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इस फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है और अब मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने समन को लेकर विस्तार से ईडी से जवाब मांगा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसका मतलब ये है कि वो भी मानते हैं कि उनका समन ग़ैर क़ानूनी है। सच्चाई ये है कि भाजपा का मकसद पूछताछ करना है ही नहीं, बल्कि वो गिरफ्तार कराकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। मैं जी-जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं, इस लड़ाई में देशवासियों का साथ चाहिए।
ईडी द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर देशवासियों के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से तथाकथित शराब घोटाला का शब्द आप सबने कई बार सुना होगा। दो साल से भाजपा की सारी एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं और कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कहीं से एक भी पैसे का हेर-फेर नहीं मिला। अगर वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ है तो करोड़ों रुपए कहां गए? क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई यह है कि किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। अगर भ्रष्टाचार हुआ होता तो पैसा भी मिलता। ऐसे फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अभी तक जेल में रखा हुआ है। किसी के भी खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं और कुछ भी साबित नहीं हो रहा है। लेकिन इनकी खुले आम गुंडागर्दी चल रही है, किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल देते हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है। झूठे आरोप लगाकर और फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं और मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समन भेजे हैं। मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं। यह समन क्यों गैरकानूनी हैं, इस बारे में मैंने इन्हें विस्तार से लिखकर भेजा है। उसमें मैंने बताया है कि ईडी के समन कैसे गैरकानूनी हैं। लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब ये है कि उनके पास मेरी बातों का कोई जवाब नहीं है। इसका मतलब ये है कि वो भी मानते हैं कि उनकी नोटिस गैरकानूनी है। क्या मूझे एक गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए? अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मकसद जांच करना है ही नहीं, भाजपा का मकसद तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। इन्होंने ठीक लोकसभा चुनाव के पहले मुझे क्यों समन भेजा है? जबकि इस जांच को चलते हुए दो साल हो चुके हैं। अब ठीक लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया गया। सीबीआई ने मुझे आठ महीने पहले बुलाया था। मैं सीबीआई में गया था और उनके सारे जवाब भी दिए थे। लेकिन अब ये लोग ठीक लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले मुझे बुला रहे हैं। इसलिए भाजपा का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि इनका मकसद है कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को बुला लो और उन्हें गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज भाजपा भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही है, बल्कि खुलेआम ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर भाजपा में शामिल करवाने का काम किया जा रहा है। एक या दो नहीं, बल्कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां किसी पार्टी के नेता के खिलाफ ईडी या सीबीआई के मामले चल रहे थे या उनपर गंभीर आरोप लगे हुए थे, जैसे ही वो नेता भाजपा में शामिल हुए, उनके सारे मामले बंद कर दिए गए या ठंडे बस्ते में डाल दिए गए। जो इनकी पार्टी ज्वाइन कर लेता है, उनके सारे मामले रफा-दफा कर दिए जाते हैं। वहीं, जो इनकी पार्टी में नहीं जाता है, वो जेल जाता है। आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, बल्कि वो इसलिए जेल में हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इन्कार कर दिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि आज हम भाजपा का मुकाबला इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। अगर हमने जरा सा भी गलत काम किया होता तो दूसरे भ्रष्टाचारी नेताओं की तरह आज तक हम भी भाजपा में शामिल हो गए होते। इस तरह देश के ईमानदार नेताओं को जेल में डालकर और भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल करवा कर तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। यह क्या चल रहा है? यह जो कुछ भी चल रहा है, बहुत खतरनाक है। यह हमारे जनतंत्र के लिए बहुत गलत है, इसे रोकना होगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरा तन-मन-धन देश के लिए है। मेरी एक-एक सांस देश के लिए है। मेरी खून की एक-एक बूंद देश के लिए है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। हमें मिलकर देश को बचाना है। मैं पूरे जी-जान से इनके खिलाफ लड़ रहा हूं और इसमें जनता का साथ चाहिए।