पंचकूला जलौली में नगर निगम की ट्रालियां रोक कर जताया विरोध, ग्रामीणों को कूड़ा डालने का अंदेशा
पंचकूला जलौली में नगर निगम
पंचकूला नगर निगम पंचकूला के वार्ड 20 के गांव जलौली में शनिवार शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब निगम की ट्रालियां गांव के पास पहुंचीं। ग्रामीणों ने ट्रालियां रोककर विरोध जताया।
ग्रामीणों का आरोप था कि नगर निगम उनके गांव के नजदीक कूड़े का ढेर लगाने की तैयारी कर रहा है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें आशंका है कि प्रशासन धीरे-धीरे गांव को कूड़ा डालने का ठिकाना बना देगा। वार्ड पार्षद सलीम खान ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी समस्या गंभीर है।

नगर निगम को ऐसे फैसले ग्रामीण क्षेत्रों पर थोपने से बचना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हाउस ऐसे प्रोजेक्ट लागू कर रहा है जिनका लोगों को कोई फायदा नहीं, बल्कि इससे गांव का पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों खतरे में पड़ेंगे। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि गांव के आसपास कूड़ा डालने या डंपिंग जैसी किसी भी योजना का हर हाल में विरोध किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है
कि गांव के पास इस तरह की कोई गतिविधि न की जाए और पहले से ही ग्रामीणों को विश्वास में लिया जाए।