hariyana

मुख्यमंत्री से मिलकर गदगद दिखाई दिए कश्मीरी छात्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री निवास “संत कबीर कुटीर” में कश्मीर से आए छात्र प्रतिनिधिमंडल से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सभी कश्मीरी छात्र-छात्राओं का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि उनका स्वयं का भी कश्मीर से गहरा नाता रहा है तथा उन्होंने दक्षिण कश्मीर में सालो समय बिताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर जितना सुंदर है, वहां के लोगों का मन भी उतना ही सुंदर और संस्कारवान हैं। संवाद के दौरान उन्होंने हरियाणा के विकास की चर्चा करते हुए बताया कि आज प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं, जिससे हरियाणा के युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर मिल रहे हैं। साथ ही हरियाणा के विद्यार्थी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा दर्शन यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएं “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त करती हैं तथा राष्ट्रीय एकता और आपसी समझ को मजबूत बनाती हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कश्मीर से आए सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के टीम लीडर बुर्हान डार, गर्ल्स टीम लीडर राबिया वानी तथा इस यात्रा की सहयोगी संस्था मीडिया छात्र एसोसिएशन की ओर से सरीन दलाल, आरती जांगड़ा एवं शिवानी राघव को भी उनके सक्रिय सहयोग एवं योगदान के लिए सम्मानित किया, उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए भविष्य मे एसे प्रयासो को जारी रखने की बात कही, साथ ही संस्था को अनुदान देने की भी घोषणा की। कश्मीरी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कश्मीर आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने भी कश्मीरी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनकी यात्रा के अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के युवा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से कश्मीरी छात्रों को हरियाणा की संस्कृति, विरासत और विकास से परिचित कराया गया।

हरियाणा दर्शन यात्रा के अंतर्गत कश्मीर से आए छात्र प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा की दो प्रमुख विश्वविद्यालयों, एक हरियाणवी गांव, हरियाणा विधानसभा, हरियाणा साहित्य अकादमी, नेचर कैम्प थापली, मोरनी हिल्स सहित राज्य के महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक एवं रॉक गार्डन का भी अवलोकन किया, जहां छात्रों ने हरियाणा की प्रशासनिक व्यवस्था, ग्रामीण जीवन, सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यटन स्थलों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *