लाइफस्टाइल

NEA ने CEO से न्यू नोएडा में मांगा अलग से स्थान

नोएडा, 19 अगस्त  नोएडा प्राधिकरण द्वारा आने वाले दिनों में बसाए जाने वाले न्यू नोएडा
में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं तलाशना शुरू कर दी हैं। शहर के उद्यमियों की संस्था नौएडा
एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम. से मांग
की है

कि प्राधिकरण द्वारा नया नोएडा बसाया जा रहा है उसमें रेड कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले
उद्योगों के लिए अलग से स्थान चिन्हित किए जाए तथा उस क्षेत्र में कॉमन ट्रीटमैंट प्लान्ट भी लगाया
जाए।

नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर-6 में
उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बैठक हुई जिसमें एनईए ने सीईओ डा. लोकेश एम के सामने
विभिन्न समस्याओं व अपनी मांगों को रखा।

नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि पूर्व में नोएडा विकास
प्राधिकरण द्वारा आवंटित औद्यौगिक भूखड़ स्वामियों को कार्यशीलता प्रमाण पत्र के लिए जिला उद्योग
केन्द्र द्वारा जारी एस.एस.आई पंजीकरण प्रमाण-पत्र/ उ.प्र. व्यापार कर रजिस्ट्रेशन

प्रमाणपत्र/जी.एस.टी./विद्युत बिल आदि प्रपत्र देने पर कार्यशीलता प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाता था।
वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों से कार्यशीलता प्रमाण देने से पूर्व कम्पलीशन सर्टिफिकेट की मांग
की जा रही है।

पूर्व के वर्षो में कुछ उद्योगों को प्राधिकरण द्वारा कैंसिल कर दिया गया था। यदि उनके
द्वारा अपनी इकाई को रि-स्टोर करवाने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं तो उन्हें रि-स्टोर
कर दिया जाए।

नोएडा को बसाने में उद्यमियों की भूमिका
नोएडा को बसाने व नोएडा के विकास में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूर्व में नोएडा विकास
प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों को अपनी इकाई के विस्तार के लिए प्राधिकरण की पॉलिसी के अनुसार

आरक्षित श्रेणी के अंर्तगत औद्यौगिक भूखंड (50 प्रतिशत) योजना निकाली जाती थी तथा उद्यमियों के
लिए आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत (17.5 प्रतिशत) आवासीय भूखंड योजना भी लाई जाती थी। इस पालिसी
को समाप्त कर दिया गया। जिसके कारण कई उद्यमी इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं।

माल वाहकों की समस्या
प्राधिकरण द्वारा अलग से ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया है इसके बावजूद सभी औद्यौगिक सेक्टरों में
जगह-जगह सड़क के किनारे टैंपो, ट्रक आदि माल वाहक वाहन खड़े रहते हैं

, जिसके कारण यातायात में
व्यवधान उत्पन्न होता है तथा यातायात भी प्रभावित होता है।

समस्याओं के सुनने के पश्चात मुख्य
कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने के प्रयास किये जाएगें।

बैठक में एनईए के महासचिव वीके सेठ, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, आरएम जिंदल, सचिव राहुल नैय्यर,
मयंक गुप्ता, दलीप मल्होत्रा, रजत अजमानी, अजय अग्रवाल, नरेन्द्र थरेजा, हरीश कालरा, आरके सूरी,
इन्दरपाल खांडपुर, असीम जगिया,

उमेद अग्रवाल, तमनजीत सिंह, संदीप मित्तल, वीपी कत्याल, आदित्य
गर्ग, अंकुर अरोड़ा, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, एमपी सिंह, महावीर जैन, ओम प्रकाश, अजय कुमार
जैन, सुधीर सिंह सहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *