राज्य और शहर

नए साल के जश्न को लेकर देशभर में पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली, कुछ घंटों के बाद पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा।उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। किसी भीअप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दीगई है, झारखंड में डैम के इर्दगिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, पंजाब में भी व्यवस्थादुरुस्त है तो चेन्नई में ड्रोन और सीसीटीवी संग 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने उन सभी इलाकों को चिन्हित कर लिए हैं,

जहां अमूमन इसतरह के मौकों पर वाहनों का दबाव रहता है। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा किसुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमों को तैनातकिया गया है, जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखेंगे। इसके साथ ही यह भीसुनिश्चित करेंगे कोई भी निर्धारित नियमों का उल्लंघन ना करें।उन्होंने कहा कि आमतौर पर नए साल के मौके पर लोग नशे में गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैं, जिसेदेखते हुए 21 महत्वपूर्ण स्थानों पर सांस विश्लेषक वाली सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं। वहीं त्वरित
प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) 15 अहम जगहों पर तैनात किए जाएंगे और 38 पीसीआर वैन तैनातकिया जाएगा।उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां भी नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था केविशेष इंतजाम किए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकरसंवेदनशील हैं। सभी शहरों में पुलिस को फ्लैग मार्च करने को कहा गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थितिपैदा न हो। हॉट स्पॉट इलाकों को चिन्हित करने को कहा गया है।प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि आमतौर पर लोग अपने नए साल कीशुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में इस बात की उम्मीद है कि इसबार करीब आठ लाख लोग श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं। जिसे देखते हुए श्री काशीविश्वनाथ मंदिर के साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।झारखंड में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस की तरफ से प्रदेश के सुरक्षा कीदृष्टि से सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की आमद बढ़ गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है।झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के
इंतजाम किए गए हैं। सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति कीगई है। मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। साथ ही न्यू ईयर पार्टियों पर भी ध्यान रखने को
कहा गया है।झारखंड के अलावा बिहार में नए साल के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमरकस ली है। नए साल के मौके पर बिहार संग्रहालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा किअगर नए साल के मौके पर जारी किए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो
उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

चेन्नई और उसके उपनगरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने 25,000पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इन कर्मियों को ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी के जरिए सुरक्षा में
सहायता दी जाएगी।इस सुरक्षा व्यवस्था में ग्रेटर चेन्नई पुलिस, तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस के पुलिसकर्मी शामिलहैं। कुल तैनात बल में से, 1,500 होम गार्ड की मदद से 19,000 पुलिस कर्मी जीसीपी क्षेत्र में तैनातकिए जाएंगे। जबकि तांबरम और अवाड़ी शहर पुलिस में से प्रत्येक ने 3,000 कर्मी तैनात किए हैं।चेन्नई शहर के प्रमुख तटीय क्षेत्रों जैसे मरीना, सैंथोम, इलियट और नीलांकरई समुद्र तट, साथ हीतांबरम शहर के पनियूर और कोवलम क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *