शिक्षा

प्रज्ञान में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय किया

जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में प्री प्राइमरी के नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को राधाकृष्णमय बना दिया। विद्यालय के हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में जन्माष्टमी के पर्व को पारम्परिक रूप से मनाया गया।छोटे- छोटे बच्चों को राधा- कृष्ण सुदामा एवं ग्वाल -बाल के रूप में सजाया गया।

छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी आयी,माखन – चोरी, कृष्ण-सुदामा स्किट,मेरे बाँधे विहारीलाल, यशोदा मैया,सो जा रे कान्हा,मैं बरसाने की छोटी,राधे- राधे, राधा कैसे ना जले,आज राधा को श्याम याद आया,किसी ने मेरा श्याम देगा,आय रे मेरी जान है राधा,श्रीकृष्ण गोविंद हरे आदि गीत नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। जन्माष्टमी के इस भक्तिमय कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिस रश्मि तालान, मिस डोली शर्मा,मिस निशी, मिस पूनम राघव, मिस रजनी, मिस कुमकुम, मिस आयुषी जैन, मिस सोनी सैनी,मिस अनुरेखा,मिस रेनू शर्मा आदि की मुख्य भूमिका रही।

विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने नन्हें बच्चों की भक्तिमयी प्रस्तुतियों की सराहना की तथा इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्री- प्राईमरी की शिक्षिकाओं का भी आभार व्यक्त करते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *