ऑपरेशन सिंधु : ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए 517 भारतीय
ऑपरेशन सिंधु
नई दिल्ली विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के अंतर्गतईरान से अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश लाया जा चुकाहै।मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूचित कियाकि ऑपरेशन सिन्धु के तहत एक विमान भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अशगाबाद सेआज तड़के तीन बजे दिल्ली पहुंचा।

इससे पहले एक विशेष विमान वहां से निकाले गए छात्रों औरतीर्थयात्रियों समेत कुल 290 भारतीय नागरिकों को लेकर कल रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंचा था।श्री जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 517 नागरिकों को ईरान से सुरक्षितनिकाल कर स्वदेश वापस लाया जा चुका है।कल रात 290 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे विमान के यात्रियों के स्वागत केलिए सचिव (दूतावास एवं वीजा सेवाएं तथा भारतीय मूल के नागरिकों के मामले) अरुण चटर्जीउपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारत इजरायल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध के बाद ईरान से अपने नागरिकों कोसुरक्षित निकालने के लिए आपरेशन सिन्धु शुरू किया है।