मोदी ने भगवान जगन्नाथ यात्रा पर देशवासियों को बधाई दी
भगवान जगन्नाथ यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ यात्रा केअवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि औरअच्छे स्वास्थ्य की कामना की।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा केपावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरी कामना है कि आस्था औरभक्ति का यह पावन त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लेकरआए। जय जगन्नाथ।”प्रधानमंत्री ने एक अलग पोस्ट में दुनिया भर के कच्छी समुदाय को आषाढ़ी बीज के अवसर परशुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कहा, “आने वाला साल सभी के लिए शांति, समृद्धि और अद्भुतलेकर आए।” गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कच्छी समुदाय द्वारा हर साल आषाढ़ महीने केदूसरे दिन हिन्दू नववर्ष के रूप में आषाढ़ी बीज मनाया जाता है।
गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु समुद्र तटीय तीर्थनगरी पुरी में उमड़े हैं। इस साल यह यात्रा 27 जून यानी आज से शुरू होकर 08 जुलाई तक चलेगी।भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशाल रथों पर सवार होकर पुरी केमुख्य मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक जाएंगे। यह यात्रा 12 दिन तक चलती है।