राज्य और शहर

मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस कर्मियों ने किया छात्राओं को जागरूक

दनकौर – गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बुलन्दखेड़ा,ब्लॉक दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, में मिशन शक्ति 4 योजना का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय , एवं बुलन्दखेड़ा गाँव के छात्रों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को लेकर दनकौर थाना से हेड कांस्टेबल श्रीमती इंदिरा शर्मा ने महिलाओं और छात्राओ को जागरूक किया।

उन्होंने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत सरकार के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, अनेक सरकारी योजना, गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल संबंधित सावधानी, आदि के बारे में छात्राओं को जागरूक किया।

दनकौर थाने से श्री मनोज त्यागी जी ने पांच बच्चों को उनके साहस के लिए मेडल पहना कर सम्मानित किया।
इस मौके पर अंजलि,प्रियांशी,वंशिका,अनु एवं हिमांशी शामिल रहे। दनकौर थाने से कमेलश ने विद्यालय में सुझाव पेटिका रखने का सुझाव दिया और कहा की किसी भी प्रकार के हिंसा को अनदेखा नही करना चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक एवं समाजसेवक अविनाश सिंह ने कहा की समाज में परिवर्तन तो आ रहा है किंतु जब तक सभी अपने हक के लिए जागरूक नही होंगे तब तक कुछ नही बदलेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती मेनका, राजौरा, श्रीमती अमृता कटियार,अविनाश सिंह, दनकौर थाने से सुमन, कमलेश, पूजा, ललिता की सहयोगात्मक उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *