भारत

औवेसी ने भारत-पाक मैच पर सवाल उठाते हुए कहा-जब रास्ते और व्यापार तक बंद, फिर क्रिकेटमैच क्यों?

नई दिल्ली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेटमुकाबले पर सख्त एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के महज पांच महीने बाद भारत को पाकिस्तान के साथ मैदान साझा करना स्वीकार नहीं है।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा के दौरान सांसद ओवैसी ने केंद्र सरकार से तीखे सवालकिए। उन्होंने कहा, कि जब पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, उनकी कश्तीहमारे पानी में नहीं आ सकती, व्यापार बंद है, तो क्रिकेट मैच क्यों? उन्होंने जोर देकर कहा कि हमकहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो क्या क्रिकेट और खून एक साथ बह सकतेहैं? उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकियों के सफाए का मतलब यह नहीं कि भारत कोपाकिस्तान के साथ सामान्य कूटनीतिक या सांस्कृतिक संबंध तुरंत बहाल कर लेने चाहिए।

ओवैसीभावुक हो कहते दिखे, कि मेरा जमीर मुझे उस मैच को देखने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहाक्या आपके पास इतनी नैतिक ताकत है कि आप पहलगाम हमले में मारे गए 25 पर्यटकों और एकस्थानीय नागरिक के परिवारों को जाकर कहें कि अब हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं?उन्होंने कहा कि यह शहीदों की शहादत का अपमान होगा।सितंबर में है मैचएशिया कप 2025 के कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेजका मुकाबला तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *