Politics

प्रदूषण को लेकर स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आआपा) की राज्यसभा सदस्य स्वातिमालीवाल ने दिल्ली सरकार पर वायु प्रदूषण को लेकर हमला बोला है। उन्होंने सुबह एक्स पर लिखाकि प्रदूषण बढ़ते ही सरकार नींद से जाग जाती है। शुरू हो जाता है “मीटिंग-मीटिंग” का खेल। करतेरहिए मीटिंग मीटिंग, साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार से कई सवाल भी किए हैं।मालीवाल ने पूछा कि कनाट प्लेट में 20 करोड़ रुपये की लागत से बना स्मॉग टावर बंद क्यों पड़ाहै? डस्ट पॉल्युशन चरम पर है, सड़कें टूटी फूटी हैं, इतने समय से सड़कें ऐसी हालत में क्यों छोड़ी?सड़क की मैकेनिकल स्विपिंग के वादे का क्या हुआ?

जिस पराली को गलाने वाले जादुई घोल काइतना प्रचार किया गया वो कहां गया? प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों पर कार्रवाई की गई? अपनेनिजी जश्न में जमकर पटाके फोड़े, अब जनता के लिए दिवाली पर पटाके बैन, आगे जाकर ऑड-ईवन जनता झेले, कंस्ट्रक्शन लेबर बेरोज़गार होंगे, दिल्ली गैस चेंबर बनेगी।दिल्ली सरकार ने 3 वर्ष पहले कनॉट प्लेस के नजदीक 20 करोड़ रुपये की लागत से स्मॉग टावरलगाया। इसकी ऊंचाई 24 मीटर है। दावा किया गया कि ये एक किमी दायरे में हवा साफ करेगा।उस समय मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ इस स्मॉग टॉवरका उद्घाटन किया था।

तब उन्होंने कहा था कि प्रदूषण से लड़ने और दिल्ली की हवा साफ करने केलिए आज दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने शहर की सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए एकयोजना को मंज़ूरी दी थी। इस योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मैकेनिकल रोडस्वीपिंग मशीन लगाई जानी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *