प्रज्ञान की छात्रा मेघा शर्मा के माॅडल को प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया गया
जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की छात्रा मेघा शर्मा के इनोवेशन माॅडल पिक अप स्टिक की राष्ट्रीय वैज्ञानिकों द्वारा सराहना की गयी एवं छात्रा मेघा शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देश की राजधानी नई दिल्ली के इन्दिरा गाँधी स्टेडियम के विज्ञान -भवन में 9 अक्टूबर से 11अक्टूबर तक राष्ट्रीय इनोवेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने नवाचारयुक्त माॅडल्स के साथ भाग लिया।
विद्यालय की छात्रा मेघा शर्मा ने भी अपने माॅडल पिक अप स्टिक के साथ भाग लिया। छात्रा मेघा शर्मा के माॅडल को राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के द्वारा सराहा गया तथा प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्रा मेघा शर्मा की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं नवाचार के साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल प्रज्ञान पब्लिक स्कूल