राज्य और शहर

5 अगस्त को जाट भवन पंचकूला में इनसो का 23 वां स्थापना दिवस “सामाजिक सरोकार दिवस” के रूप में मनाया जाएगा

पंचकुला , ( शशि किरण अरोड़ा) पंचकूला जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जननायक जनता पार्टी की स्टूडेंट्स विंग इनसो का 23 वां स्थापना दिवस 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।

ओ पी सिहाग ने बताया कि इसी संदर्भ में जिला पंचकूला में पार्टी की तरफ से श्रद्धेय स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्रित्व काल में उनके द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यो एवं उनकी जीवनी बारे विशेष चर्चा करने हेतू जाट भवन सेक्टर-6 पंचकूला में सुबह 10 बजे एक सेमीनार रखा गया है। इस सेमीनार में पार्टी के प्रदेश प्रधान महा सचिव प्रोफेसर रणधीर सिंह चीका एवं सी डी एल यू सिरसा के पूर्व कुलपति एवं पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक मुख्य वक्ता होंगे ।जजपा जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक ने बताया कि 5 अगस्त को जाट भवन में होने वाले सेमीनार की तैयारी हेतू 2 अगस्त को सेक्टर 21 पंचकूला में जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग की अध्यक्षता में जिला जजपा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई । इस बैठक में 5 अगस्त को होने वाले सेमीनार की तैयारियो हेतू सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया तथा उनकी ड्यूटी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *