पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में पंचकुला विधानसभा के सरपंचों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
पंचकुला विधानसभा
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंचों व कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।
सभी सरपंचों ने पंचायतो के विकास कार्यों से संबंधित चर्चा मुख्यमंत्री से की।बरवाला व बतौड़ के सरपंचों ने बरवाला व बतौड़ में सीवरेज डालने की मांग मुख्यमंत्री से की वहीं बुंगा की सरपंच कविता चौधरी ने कोट से बुंगा व बेलवाली सड़क की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।इसी तरह खेतपराली सरपंच प्रतिनिधि देविंदर शर्मा ने नदी के पुल की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने करीब 45 मिनट तक सरपंचों व कार्यकर्ताओं की बात को गम्भीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि पंचायतों के विकास कार्यों में किसी तरह के फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकुला विधानसभा में पहले भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं बरसात का मौसम खत्म होते ही सभी सड़कों पर कार्य शुरू करवा दिए जायेंगे।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ बरवाला मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, बरवाला के पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रविंद्र बतौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा
पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, ब्लॉक समिति के चैयरमेन राजीव राठौर, बुंगा की सरपंच कविता चौधरी, बरवाला के सरपंच ओमसिंह राणा,मीनू राणा कनोली, देविंदर शर्मा, राहुल राणा, सरपंच कामी चरणजीत,नयागांव के सरपंच मंदीप सिंह, सुंदरपुर की सरपंच प्रीति, रतेवाली के सरपंच विशाल शर्मा, बटवाल के सरपंच विधिचन्द, जसविंदर, सुभाष धीमान सहित काफी सरपंच व कार्यकर्ता मौजूद थे।

