मातृभूमि के सम्मान दो दिवसीय बाइक राइडर्स का पंचकुला में होगा स्वागत : राजेश दलाल
पंचकुला : (राजकुमार)
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा मातृभूमि के सम्मान में दो दिवसीय बाइक राइडर्स के पंचकुला आगमन पर रामगढ़ जीटी रोड और पिंजौर के सीआरपीएफ चौंक पर स्वागत किया जाएगा।हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेश दलाल ने बताया कि सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय बाइक राइड का आयोजन 14 व 15 अगस्त को किया जा रहा है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में युवाओं को मातृभूमि के सम्मान का सन्देश दिया जायेगा।

इस भव्य बाइक रैली का शुभारंभ 14 अगस्त को नई दिल्ली से आईईसी यूनिवर्सिटी तक तथा अगले दिन आईईसी यूनिवर्सिटी से बद्दी, नालागढ़ होते हुए वापिस दिल्ली तक मातृभूमि के सम्मान का सन्देश देगी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो देशभक्ति और देशप्रेम की भावना से पूर्ण होगे।
यह कार्यक्रम आईईसी विश्वविद्यालय और दिल्ली के प्रसिद्ध डी आर ई आर (दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स) बाइकर्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित कर रहा है।