Latest

एसडीएम पंचकूला चन्द्रकान्त कटारिया ने बरवाला अनाज मंडी में धान की खरीद का किया निरीक्षण।

बरवाला (चंद्रपाल राणा) उपमंडल अधिकारी (नागरिक) चंद्रकांत कटारिया ने मंगलवार को बरवाला अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में धान की बोरियों का वजन भी चेक किया असमय बारिश के कारण धान में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने मंडी सचिव को असमय बारिश होने की स्थिति में धान को तिरपाल से पूरी तरह ढकने के निर्देश दिए ताकि धान में ज़्यादा नमी ना आए और उठान कार्य में देरी न हो। मंडी में धान के उठान को लेकर एसडीएम सन्तुष्ट नजर आए।

इस दौरान उन्होंने मंडी में आए किसानों से पेयजल,ओर अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की । सभी किसानों ने प्रशासन द्वारा दी जारी सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *