hariyana

पंचकूला के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

पंचकूला ( शशि किरण अरोड़ा) पंचकूला के विकास को और गति मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने आज पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम पंचकूला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की । उन्होंने अधिकारियों से मिलकर काम करने का आग्रह किया, ताकि पंचकूला को नागरिकों के लिए एक बेहतर और आधुनिक शहर बनाया जा सके।

सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ए.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि पंचकूला के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। विभिन्न विभागों, विकास प्राधिकरणों और जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, ए.के. सिंह को जिला पंचकूला के विकास मामलों का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में विकास के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. मकरंद पांडुरंग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक चंद्रशेखर खरे, नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, उपायुक्त सतपाल शर्मा और पीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ विनय कुमार मौजूद थे।

  • ए.के. सिंह ने विभिन्न विभागों के बीच तालमेल के महत्व पर जोर दिया*

विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल और सामजस्य के महत्व पर जोर देते हुए ए.के. सिंह ने अधिकारियों को अगले दो दिनों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम, पंचकूला द्वारा पीएमडीए को सौंपे जाने वाले विकास कार्यों और संपत्तियों का ब्यौरा उन्हें सौंपने के निर्देश दिए। नगर निगम ने कुल 30.84 किलोमीटर लंबाई वाली 38 सड़कें और एचएसवीपी ने 16.35 किलोमीटर लंबाई वाली 20 सड़कें पीएमडीए को सौंप दी हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्विस रोड का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड आदि का पूरा रिकॉर्ड भी पीएमडीए को स्थानांतरित किया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सेक्टर 1 एमडीसी में राजीव गांधी वॉकर्स पार्क को एचएसवीपी द्वारा अपने फंड से विकसित करेगा और प्रोजेक्ट के लिए ड्रॉइंग पीएमडीए द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने पंचकूला में सभी राउंडअबाउट्स (चौराहों) की सुंदरता और उनके नियमित रखरखाव के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंडअबाउट पर फूलों और हरे भरे पौधों की खास किस्म लगाई जाए, ताकि हर चौराहा एक अलग और सौंदर्यपूर्ण दृष्टि प्रस्तुत करे।साथ ही, उन्होंने शहर की सड़कों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी सड़कों का नियमित रखरखाव हो। इसके तहत थर्मोप्लास्टिक पेंट के साथ साफ लेन मार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे गाड़ियों की आवाजाही आसान और सुरक्षित हो।

बैठक के दौरान, सेक्टर 5C एमडीसी में 6 एमएलडी क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), सेक्टर 7 एमडीसी में 6 एमएलडी तथा सेक्टर 16 17 (राजीव इंद्रा कॉलोनी) के लिए 10 एमएलडी एसटीपी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी मानव मलिक को निर्देश दिया कि वे इन परियोजनाओं के लिए तत्काल फिज़िबिलिटी स्टडी तैयार करें और उपयुक्त भूमि की पहचान करें।

पंचकूला महानगर विकास प्राधिरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि पांच राउंडअबाउट – गीता चौक, शहीद उधम सिंह चौक, श्री गुरु रविदास चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, और शहीद मेजर संदीप सागर चौक पर मौसमी फूलों का प्लांटेशन शुरू हो चुका है। बाकी चैराहों पर अभी फूलों की क्यारियां तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी चैराहों पर प्लांटेशन का काम दिसंबर 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *