पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया
पंजाब
चंडीगढ़ (क्राइम रिपोर्टर सुनील कुमार ) पंजाब पुलिस ने शनिवार को सीमा पार हथियार तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुक्तसर जिले के मलोट और फिरोजपुर से गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पाकिस्तान के तस्करों से संबंध थे।
यादव ने कहा, ‘‘ मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मलोट से रवि सिंह और फिरोजपुर से उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम की दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।’’ यादव ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके सीमा पार के तस्करों से संबंध हैं, जिनमें हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल पाकिस्तान में मौजूद एक हैंडलर भी शामिल है।

यादव ने बताया कि इस अभियान से न केवल हथियार बरामद हुए, बल्कि हथियारों की तस्करी के एक व्यापक नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ।

