पंजाब

पंजाब सरकार बेहतर सड़क बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

चंडीगढ़ : (सुशील कुमार तिवारी)लोक निर्माण मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि पंजाब भर में सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है तथा लिंक सड़कों सहित हर स्तर पर गुणवत्ता वाले काम को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगुवाई के तहत पंजाब सरकार सूबे में बेहतर सड़क बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। कैबिनेट मंत्री यहां विभिन्न योजनाओं, जिनके तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा ये काम अमल में लाए जा रहे हैं, की समग्र प्रगति का जायजा लेने पहुंचे थे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब की विभिन्न मार्केट कमेटियों में 1543 करोड़ रुपये की लागत से 10262 किलोमीटर लिंक सड़कों की विशेष मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी सरकार द्वारा लिंक सड़कों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष कार्य भी शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2,920 करोड़ रुपये की लागत से 7,767 किलोमीटर लिंक सड़कों पर काम किया जा रहा है तथा प्लान रोड्स (सड़कों) के लिए 2,363 करोड़ रुपये की लागत से 2,834 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण के लिए विशेष योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्लान सड़कों तथा लिंक सड़कों के लिए बोलियां पहले ही मांगी जा चुकी हैं तथा इस संबंधी काम जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण को सुनिश्चित बनाने के लिए बुनियादी ढांचे के कामों पर सख्त नजर रखें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सड़क निर्माण वाली साइटों की अचानक जांच भी कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को चल रहे कार्यों की गति में तेजी लाने के लिए भी कहा ताकि बिटुमिनस परत को छोड़कर सारे काम समय पर पूरे हो सकें।

धुंध वाले मौसम के मद्देनजर श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने विभाग के अधिकारियों को हरेक साइट पर सड़क सुरक्षा के काम सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सारे अधिकारियों को काम समय पर और सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए पूरी मेहनत तथा ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *