पंजाब

पंजाब: होशियारपुर में दर्दनाक बस हादसा सीएम मान ने जताया दुख

होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर में हुए दर्दनाक हादसे में करीब 8 लोगों कीमौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दसूहा के गांव सगरा के पास एक निजी बस और कारके बीच हुई टक्कर के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। सीएम भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया
है।मान ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘आज जिला होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में एक बड़ा हादसाहुआ है, जहां सवारियों से भरी एक मिनी बस और कार की आपसी टक्कर हुई है।

बता दें, दसूहा-हाजीपुर रोड पर कार से टक्कर के बाद बस पलट गई। बस में लगभग 40 सवारियांथीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सगरा अड्डा के पास कार से टक्कर हुई और बस अनियंत्रित होकरपलट गई। इसके बाद वहां हाहाकार मच गया। स्थानीय लोग जुट गए और बस में फंसे यात्रियों कोनिकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने मृतकों के शवों को कब्जे में ले घायलों कोअस्पताल रवाना किया।

बस के अंदर कई लोग फंसे थे। जैसे-तैसे करके उन लोगों को बाहर निकालागया। घटनास्थल से आई तस्वीरों में बस बीच सड़क पर पलटी दिखी। बाद में जेसीबी मशीन केजरिए बस को सीधा किया गया।हादसे में अब तक करीब 8 लोगों की मौत की जानकारी है, जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा भीशामिल है। बताया जा रहा है कि करीब 30 लोगों को घायल अवस्था में दसूहा अस्पताल में भर्तीकराया गया है। कुछ लोगों की गंभीर अवस्था में दूसरे अस्पताल रेफर किया गया।दसूहा सरकारी अस्पताल के एसएमओ मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह हादसा होने के बाद घायलोंको अस्पताल लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *