दिल्ली में तेज हवाओं के साथ 3 दिन बारिश का अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है।
मौसमविभाग का कहना है कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों की दस्तक से दिल्ली एनसीआर के
विभिन्न हिस्सों में तीन दिन तक बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में
11 अप्रैल से मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की
चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी
हिमालयी क्षेत्रों पर एक्टिव होंगे। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों पर
पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से जबकि दूसरा 13 अप्रैल से दस्तक देगा। मैदानी इलाकों पर भी इस
वेस्टर्न डिस्टर्वेंस का असर देखा जाएगा। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के
विभिन्न इलाकों में 10 से 15 अप्रैल के दौरान आंधी बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो इन पश्चिमी विक्षोभों का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी
नजर आएगा। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में नौ अप्रैल से बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। 11 अप्रैल
को मौसम खराब रहेगा। दिल्ली एनसीआर में 11 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए
रहेंगे। एक या दो स्थानों पर सुबह के समय बूंदाबांदी की संभावना है। 12 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा
लेकिन 13 अप्रैल से फिर मौसम खराब होगा।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 13 और 14 अप्रैल को मौसम खराब रहेगा। इन दोनों दिन
गरज चमक के साथ आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब और हरियाणा में भी इन पश्चिमी
विक्षोभों की वजह से मौसम खराब रहेगा।