LatestNews

रक्षाबंधन पर बसों में निशुल्क यात्रा की तैयारी शुरू

रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इसकीतैयारी शुरू कर दी है। साथ ही, 250 अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। परिवहन निगम हर सालबसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराता है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, आठअगस्त की सुबह छह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक बसों में महिलाओं से टिकट का शुल्कनहीं लिया जाएगा। पिछले साल यह सेवा डेढ़ दिन के लिए दी गई थी। इस बार ढाई दिन तक यात्रानिशुल्क रहेगी। यह सेवा नगरीय बस सेवा की बसों में भी लागू होगी। सभी रूटों पर महिलाएंनिशुल्क सफर कर सकेंगी। कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर ने बताया किरक्षाबंधन को देखते हुए सभी परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि मोहन नगर बस स्टॉप,सीआईएसएफ कट, विजयनगर बाईपास व लालकुआं समेत सभी जगह महिलाओं को पहले बस मेंचढ़ने दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *