हरियाली तीज के उपलक्ष में श्री रामायण पाठ का आयोजन
रामायण पाठ का आयोजन
ज़ीरकपुर : (राजकुमार)हरियाली तीज के पावन पर्व के अवसर पर स्वास्तिक विहार, पटियाला रोड स्थित स्थानक धर्म मंदिर में एक भव्य और भावपूर्ण धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। श्री रामायण पाठ, हवन यज्ञ और भंडारे के ज़रिए श्रद्धा, संस्कार और सामूहिक एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव खन्ना अपनी धर्मपत्नी रेनु खन्ना और परिजनों सहित विशेष रूप से कार्यक्रम में पहुंचे और श्रद्धापूर्वक हाज़िरी लगाकर साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।संजीव खन्ना ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बल देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, समरसता और एकता को भी मज़बूत करते हैं। श्रीराम का आदर्श जीवन हमें पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों की शिक्षा देता है। मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतनी सुंदर व्यवस्था की।”
रेणु खन्ना ने भी अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, “हरियाली तीज नारी शक्ति, प्रकृति प्रेम और पारिवारिक स्नेह का प्रतीक है। आज इस आयोजन में शामिल होकर मन को गहरी शांति और ऊर्जा मिली। धार्मिक आयोजनों से महिलाओं को भी आध्यात्मिक जुड़ाव का अवसर मिलता है, जो आज की ज़रूरत है।”कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र हवन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने सुख-शांति और समाज कल्याण के लिए सामूहिक अरदास की। हवन के उपरांत रामायण पाठ का आयोजन हुआ, जिसकी दिव्यता ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।हरियाली तीज के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर आयोजन को रंग-बिरंगी आस्था में ढाल दिया। पूजा, भजन-कीर्तन और आयोजन की सजावट में उनका योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए विशेष धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रामायण से जुड़े प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।भंडारे में श्रद्धालुओं को खीर-पूड़े का प्रसाद वितरित किया गया, जिससे समूचे परिसर में भक्ति और प्रसन्नता का वातावरण बना रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में स्वास्तिक विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन शर्मा और स्थानक धर्म मंदिर कमेटी का विशेष योगदान रहा।स्थानीय निवासियों ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा
कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने, सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत रखने और नई पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का प्रयास कियाइस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान राशी अय्यर, राजिंदर कौशिक, सवित्री कौशिक, राधे श्याम, उमेश, संजीव, विवेक अरोड़ा समेत कॉलोनी निवासी, मंदिर कमेटी के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।