Latest

श्रीराम जी ने उठाया शिव धनुष, पंडाल में गूंज उठे जयकारे

चण्डीगढ़ (उपकार ) उत्तराखंड जनसेवा एवं सांस्कृतिक मंच, सैक्टर 28 बी में आधुनिक तकनीक, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति और भक्तिमय माहौल ने राम की लीलाओं को सभी के लिए अविस्मरणीय बना दिया। शहर में पहली बार पारम्‍परिक एवं आधुनिक नाट्य प्रस्‍तुति के संगम से आयोजित की जा रही यह रामलीला शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

मुख्य अतिथि साहिब सिंह पंवार व जब्बर सिंह नेगी ने रामलीला की तारीफ की और खुशी जताई कि रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों द्वारा मर्यादित भाषाशैली का प्रयोग किया जा रहा है। इस मौके पर सभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्य मौजूद थे।रामलीला में सीता स्वयंवर व अहिल्या उद्धार के प्रसंग मंचित किए गए जिसके तहत जनकपुरी में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा की और शर्त रखी कि जो शिव जी के धनुष को उठा कर उस पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा, वही सीता से विवाह करेगा। बड़े-बड़े राजाओं ने प्रयास किया, पर धनुष हिला तक न सके। इसी बीच प्रभु श्रीराम ने सहजता से धनुष उठा लिया, जो टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *