पंजाब

चण्डीगढ़ -बारिश के बावजूद जागृति रामलीला कमेटी द्वारा जारी रहा राम लीला का मंचन

चण्डीगढ़ (ब्यूरो चीफ अच्छेलाल ) सेक्टर 23 स्थित रामलीला ग्राउंड में जागृति रामलीला कमेटी द्वारा भरी बारिश के बावजूद रामलीला का भव्य मंचन किया गया। दर्शकगण भी बारिश के बीच भारी संख्या में डटे रहे और कलाकारों के शानदार अभिनय की सराहना की।

लीला का शुभारंभ भगवान हनुमान जी की आरती के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद अशोक वाटिका में रावण और माता सीता के संवाद का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। रावण की भूमिका में आशुतोष रत्न ने अपने दमदार अभिनय से सबको प्रभावित किया, वहीं माता सीता की भूमिका में सोनिका भाटिया ने अपने भावपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टिंकू ने त्रिजटा की भूमिका निभाई।

इसके पश्चात भगवान हनुमान की माता सीता से भेंट का बहुप्रतीक्षित दृश्य दर्शाया गया, जिसमें राम सिंह वर्मा ने हनुमान के किरदार को जीवंत कर दिया। लीला के अगले पड़ाव में भगवान हनुमान और रावण के बीच संवाद, अक्षय कुमार (सुखविंदर सिंह) का वध, और मेघनाथ (सुनील कुमार) द्वारा हनुमान को बंदी बनाने के दृश्य दिखाए गए।

शाम का मुख्य आकर्षण ‘लंका दहन’ का दृश्य रहा, जिसे देखकर दर्शक ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगाने लगे। इसके बाद हनुमान जी की भगवान राम से भेंट का मंचन किया गया। भगवान राम की भूमिका में हिमांशु और लक्ष्मण की भूमिका में रोहित शर्मा ने अपने अभिनय को बखूबी निभाया।दिन के मंचन का समापन अंगद के रावण की सभा में शांति दूत बनकर जाने और उनके ओजस्वी संवाद के साथ हुआ। अनिल कुमार ने अंगद की भूमिका में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।

सेक्टर 22 मार्केट के सचिव मुकेश कुमार कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अजय जोशी, उपाध्यक्ष रजत घई ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि बारिश की वजह से रामलीला स्थगित करनी पड़ेगी परंतु उन्हें यह देखकर प्रसन्नता हुई कि लोग छतरी लेकर भी अंत तक रामलीला का आनंद उठाते रहे।

रजत का कहना था कि उनको लग रहा था कि रामलीला को बीच में ही रोकना पड़ेगा किंतु लोगों के उत्साह ने उन लोगों को भी मंच पर दृश्य पेश करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *