मोदी कैबिनेट ने गुरुग्राम से वाया फरीदाबाद, जेवर एयरपोर्ट तक रेपिड मेट्रो और बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी
नई दिल्ली– केंद्र सरकार ने गुरुग्राम से फरीदाबाद और फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रेपिड मेट्रो लाइन सहित बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो रेल विस्तार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की इस मंजूरी की बाबत स्वयं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को यह जानकारी दी है।

कृष्णपाल गुर्जर फिलहाल बिहार चुनाव में प्रचार पर पहुंचे हुए हैं। वह चार नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे । कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के फरीदाबाद व पलवल क्षेत्र को मोदी सरकार से मिली इस बड़ी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से कई बार विस्तृत चर्चा की और मनोहर लाल से ही इन योजनाओं को सिरे चढ़ाने की घोषणाएं भी कराई थीं। गुर्जर के पिछले 10 साल के कार्यकाल में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में मेट्रो और दिल्ली-फरीदाबाद-नोएड़ा सहित दिल्ली आगरा की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा चुका है।
दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट की सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी और बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो कनेक्टिविटी फरीदाबाद के चहुंमुखी विकास में चार चांद लगाएगा। मोदी कैबिनेट ने सराय काले खां से अलवर तक भी नमो भारत ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है।


 
							 
							