तीन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बगैर जरूरी कागजात और पंजीकरण के चिकित्सा का कार्य करने
वाले तीन डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी।
फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किए गए नोडल अधिकारी डॉक्टर जीपी मथुरिया ने
आरके सैनी निवासी सोम बाजार रोड खोड़ा और सुभाष चंद्र यादव निवासी इतवार पुस्ता बाजार में रोड
संगम पार्क खोड़ा को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 27 मई को
उन्होंने निरीक्षण के दौरान डॉ. आरके सैनी के सैनी क्लीनिक और डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव के डॉक्टर
फौजी क्लीनिक पर छापा मारा था। इस दौरान उपरोक्त लोग चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित कोई भी
प्रमाण पत्र और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए। दोनों को कागजात उपलब्ध कराने के लिए समय
दिया गया, लेकिन निर्धारित समय सीमा में उपरोक्त लोगों द्वारा कोई भी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र
प्रस्तुत नहीं किया, जिससे पता चलता है
कि उपरोक्त लोग अवैध रूप से चिकित्सा संबंधी प्रैक्टिस कर
रहे हैं।