राज्य और शहर

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने कसी कमर

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा के लिए दिल्लीपुलिस, पैरा मिलिट्री, एनएसजी, एसपीजी व सेना के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद कड़े बंदोबस्तकिए हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा दिल्ली को दहलाने की योजना के मद्देनजर सुरक्षा केइतने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। न केवल जमीन बल्किआसमान तक सभी सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा रहेगा। रात दस बजे दिल्ली की सभी सीमाएं सीलकर दी जाएंगी।

सीमाओं पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री की तैनाती कर दी गई है।दिल्ली आने वाले हर वाहन व वाहन में सवार लोगों को बेहद कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेशकरने दिया जा रहा है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री आधी रात दिल्ली को अपनेहवाले ले लेगी। पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है। पुलिस
आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने इलाके मेंलगातार गश्त करते रहें। नई दिल्ली को खासतौर पर अभेद्य किला में तब्दील कर दिया गया है।


मुख्य आयोजन स्थल राजपथ सहित राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट के अलावा लाल किला इलाके मेंअलग-अलग सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं, अत्याधुनिक जिप्सियों में तैनात कमांडों विभिन्नइलाकों में गश्त शुरू कर दी है।जिले की पुलिस के अलावा पीसीआर व स्वान दस्ता किसी भी परिस्थिति से लोहा लेने के लिएमुस्तैद है। बीट के कर्मी व थाने के अधिकारी अपने अपने इलाके में गश्त कर हर व्यक्ति पर नजररख रहे हैं। परेड रूटों के दोनों तरफ की सभी बिल्डिंग पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। राजपथ से लेकरलालकिला इलाके को अलग-अलग जोन में बांटकर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं पूरे इलाके परसीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है।

संदिग्धों को दबोचने के लिए सड़कों पर वाहनोंकी गहन जांच की जा रही है। पूरी दिल्ली में 50 हजार पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात कियागया है। सभी संवेदनशील स्थलों के अलावा प्रमुख बाजारों, रेलवे व मेट्रो स्टेशनों तथा धार्मिक स्थलोंपर कड़ी नजर रखी जा रही है। परेड गुजरने वाले मुख्य मार्गों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।राजधानी को 28 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा का जिम्मा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया है।परेड जाने वाले मार्ग में विजय चौक से लाल किले तक 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गएहैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *