प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में देश का 75 वाँ गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह (ए.सी.पी.जेवर),विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिंह(प्रभारी कोतवाली जेवर), सतीश कुमार (अधिशासी अभियंता नगर पंचायत जेवर) एवं विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
छात्र-छात्राओं ने साँस्कृतिककार्यक्रमों की प्रस्तुति से वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के पाँचों सदनों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत-संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम मेरा रंग दे बसंती चोला,एक तेरा नाम साँचा,ऐ वतन,समूह गान,जहाँ से अच्छा, मिश्रित समूह गान, दिल है हिंदुस्तानी, तेरी मिट्टी में मिल जावा,आदि गीत प्रस्तुति एवं राजस्थानी नृत्य,देशभक्तिमय एकल नृत्य, यश एण्ड ग्रुप नृत्य,देशभक्तिमय समूह नृत्य आदि साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण जे. एम. सिंह, सुरेंद्र कुमार, मि.आदिल,मिस.रविता गिरि आदि ने भी गणतन्त्र दिवस के महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार(ए.सी.पी.जेवर) ने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा उन्होंने संविधान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को देश के संविधान को पढ़ने एवं अपने मौलिक अधिकारों को जानने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विश्व पटल पर विकास के प्रत्येक क्षेत्र में भारत के बढ़ते हुए कदमों को देश के लिए गौरवशाली युग बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने भी सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने देश के समग्र विकास के लिए प्रत्येक नागरिक के सकारात्मक योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताया।इस अवसर पर सभी संकाय प्रभारी मिस. सोनिया कोचर मिस.शीतल रस्तोगी, मिस.प्रियंका शर्मा, श्रीमती बोस्की सिंह,मि. विजय शर्मा, मि. अशोक कुमार, मि. धीरज सिंह शर्मा,मि.राजेंद्र निगम, मि.के .पी.सिंह मि. गजेंद्रसिंह यादव आदि शिक्षक /शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।समापन समारोह के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।