लाइफस्टाइल

आप’ विधायक दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में राजेंद्र नगर के कई इलाकों में सड़क, ड्रेनेज व सीवर का काम शुरू

पांडव नगर ए-ब्लॉक की गलियों में सीवर डालकर नई सड़क का काम शुरू

आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में एकसाथ कई काम चल रहे हैं। पांडव नगर ए-ब्लॉक की गलियों में सीवर डालकर नई सड़क बनाई जा रही है। सत नगर की गलियों में सड़क और ड्रेनेज का काम शुरू हो गया है। 13ए और 15ए ब्लॉक WEA में नई सड़क और सड़क के दोनो तरफ ड्रेनेज बनाने का काम करवा रहे हैं।

बुद्ध नगर, इंद्रपुरी की लाइफ लाइन मेन रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ

बुद्ध नगर, इंद्रपुरी की लाइफ लाइन मेन रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह सभी कार्य पूरा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘आप’ सरकार के होने से हम राजेंद्र नगर वासियों के लिए बढ़-चढ़कर काम कर पा रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद, उनके बिना यह सबकुछ संभव नहीं था।

एमसीडी में ‘आप’ सरकार के होने से हम राजेंद्र नगर वासियों के लिए बढ़-चढ़कर काम कर पा रहे हैं

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जबसे एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, दिल्ली में काम करना बहुत हद तक आसान हो गया है। चूंकि दिल्ली के बहुत सारे काम एमसीडी के अंतर्गत आते हैं इसलिए एमसीडी में भाजपा के शासनकाल के दौरान उन कामों को करने में बहुत मुश्किल आती थी। यही वजह है कि मेरी विधानसभा राजेंद्र नगर में भी कई काम रुके हुए थे। अब जब विधायक और पार्षद, दोनों ही आम आदमी पार्टी के हैं, हम बिना किसी रुकावट काम कर पाते हैं।

13ए और 15ए ब्लॉक WEA में नई सड़क और सड़क के दोनो तरफ ड्रेनेज का काम शुरू हुआ

आज राजेंद्र नगर के कई इलाकों में सड़क, ड्रेनेज व सीवर का काम शुरू हो गया है। पांडव नगर ए-ब्लॉक की गलियों में सीवर डालकर नई सड़क बनाई जा रही है। सत नगर की गलियों में सड़क और ड्रेनेज का काम शुरू हो गया है। 13ए और 15ए ब्लॉक WEA में नई सड़क और सड़क के दोनो तरफ ड्रेनेज बनाने का काम करवा रहे हैं। बुद्ध नगर, इंद्रपुरी की लाइफ लाइन मेन रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद

सभी काम जल्द से जल्द पूरे हों, इसके लिए मैं और हमारी पार्षद ज्योति गौतम जी लगातार सभी कामों का निरीक्षण करते रहेंगे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मेरा धन्यवाद क्योंकि उनके बिना यह सबकुछ संभव नहीं था। उनके नेतृत्व में मुझे राजेंद्र नगर वासियों से किए सभी वादों को पूरा करने की हिम्मत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *