राज्य और शहर

शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 से पुरस्कृत हुए बागपत के विपुल जैन

दिल्ली मंड़ी हाउस स्थित लिटिल थियेटर ग्रुप ऑडिटोरियम में उड़ान एक पहल फाउन्डेशन द्वारा शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड-2024 का भव्य आयोजन किया गया।

इसमें बागपत के रहने वाले नेशनल अवार्डी एवं सुप्रसिद्ध सोशल वर्कर विपुल जैन को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के पौत्र यादविन्द्र सिंह संधू व दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड 2024 से पुरस्कृत किया। यादविन्द्र सिंह संधू ने विपुल जैन को वो पुस्तक भी भेंट की जो शहीद भगत सिंह ने जेल में बैठकर लिखी थी। विपुल जैन शहीद भगत सिंह को अपना प्रेरणा सोत्र मानते हैं और उनके विचारों व सिद्धांतों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हैं, ताकि लोग देश के प्रति उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को ना भूल पाये। इस मौके पर पद्म श्री से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के जय भगवान गोयल ने मुख्य अतिथि, कमांड़ो सुरेन्द्र सिंह, कालका मंदिर के पुजारी सुनील सन्नी, रूबी फोगाट यादव, इंटरनेशनल हुमन राइटस प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन डाक्टर टीएम ओंकार व शहीद भगत सिंह बिग्रेड की दिल्ली विंग के सदस्यों ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजक एवं उडान एक पहल फाउन्डेशन के चेयरमैन डाक्टर दीपक मित्तल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *