बजट वाले दिन लगा झटका, 1 फरवरी को महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
आज अंतरिम बजट किया गया. इससे पहले एलपीजी सिलेंडर की
कीमतों में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने अंतरिम बजट से पहले सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर
झटका दिया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर समेत पूरे देश में बढ़ीं हैं.
ऐसे में जानिए सिलेंडर कितने रुपये महंगा हुआ है और आपके शहर में कितने का बिक रहा है.
तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की. 19 किलो वाले सिलेंडर की
कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं घर में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के सिलेंडर की
कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अब दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गया है. वहीं
कोलकाता में इसकी कीमतें 1869 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये हो गई हैं. वहीं मुंबई में कमर्शियल
सिलेंडर महंगा हुआ है. अब वहां यह 1708.50 की जगह 1723.50 रुपये में में मिलेगा.
वहीं चेन्नई में 1924.50 रुपये की जगह कमर्शियल गैस सिलेंडर 1937 रुपये का मिलेगा.
वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अबी दिल्ली में घरेलू
सिलेंडर 903 रुपये का मिल रहा है
जबकि कोलकाता में इसका रेट 929 रुपये है. इसी तरह मुंबई में 14
किलो वाले सिलेंडर का दाम 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है. आखिरी बार घरेलू गैस
सिलेंडर की कीमतें 30 अगस्त 2023 को बदली थी. इसके बाद इसके दाम स्थिर हैं.