भारत

भारत ने दिया करारा जवाब सिंधु जलसंधि निलंबन से पाकिस्तान पर तगड़ा वार

गुवाहाटी,असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा किपहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने का निर्णय”आक्रामक कूटनीति के नए युग” की शुरुआत है।उन्होंने कहा कि इस संधि को निलंबित करना भारत का “पलटवार” है क्योंकि जल सुरक्षा, राष्ट्रीयसुरक्षा से जुड़ी हुई है।मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों कीहत्या कर दी थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

हमले के बाद पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए भारत ने बुधवार को उससे राजनयिक संबंधों को कमकरने की घोषणा की और कई कदम उठाए, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के निष्कासन,1960 की सिंधु जल संधि का निलंबन और अटारी भूमि पारगमन चौकी को तत्काल बंद करनाशामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *