राज्य और शहर

किसानों की समसयाओं को लेकर किसान एकता संघ की राज्य स्तरीय बैठक

दनकौर – रविवार को किसान एकता संघ की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में आज दूसरे दिन दनकौर में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा,व डॉ रवि नागर ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि दनकौर बाईपास स्थित स्नेहा गार्डन में किसान एकता संघ संगठन ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षो की 18 नवम्बर को दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया

जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्षो ने भाग लिया जिनका फूल मालाएं,संगठन का मुमंटो व अंग वस्त्र देकर दनकौर आगमन पर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया तथा सभी का एक दूसरे पदाधिकारियों से परिचय करा गया रात्रि में उनके मनोरंजन हेतु लोक गायक महाशय बेगराज नागर व उनकी पार्टी द्वारा रागनीयो का सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया रविवार को दूसरे दिन की प्रारंभ हुई बैठक में विभिन्न जनपदों से आये जिला अध्यक्षो ने अपने-अपने जिले के किसानों की समस्याओं को संगठन को अपने व्यक्तव्य में बताया बैठक में मुख्य रूप से अनुशासन,हर जिला अध्यक्ष को 6 माह में अपने जिलो की कमेटी करने की जवाब देही,रोजगार,शिक्षा,चिकित्सा,आदि समस्याओं पर चर्चा रही इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने सभी जिला अध्यक्षो को मजबूती से किसानों की समस्याओं को उठाकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिये और कहा किसी भी कीमत पर देश के किसानों का शोषण बरदास्त नहीं किया जाएगा, और यदि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं होती है

तो संगठन का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने को विवश होगा इस मौके पर,देशराज नागर, डॉ रवि नागर,बबली कसाना , महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी, कृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,ललित अवाना ,उमेद एडवोकेट,सुमित एडवोकेट,अरविंद सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा,राजेश शर्मा,सतीश कनारसी जगपाल यादव,विक्रम नागर,श्यामपाल गुर्जर,पप्पे नागर,मेहरबान अली,जयप्रकाश नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *