महानायक रजनीकांत की फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ की कमाई कर ली
दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत की फिल्म जेलर ने
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ की कमाई कर ली है। रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है।
जेलर बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है।
जेलर का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है।
रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजय बालन के अनुसार जेलर ने 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर दी है।
600 करोड़ क्लब में एंट्री कर दी है। फिल्म जेलर का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। फिल्म में
तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में हैं। ;जेलर में रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा राम्या
कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।