बरवाला व क्षेत्र के गांवों में महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया तीज का त्यौहार
हरियाली तीज का पर्व
बरवाला व क्षेत्र के गांवों में आज हमारी संस्कृति हरियाली की तीज का पर्व महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक ढंग से मनाया। इस पर्व के अवसर पर महिलाओं ने बरवाला कस्बे की देव कॉलोनी में सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर मेहंदी रचाई और झूला झूल कर पारंपरिक रूप से तीज पर्व के गीत व पंजाबी बोलियां गाकर जमकर डांस कर उत्सव का आनंद लिया। और एक दूसरे को मिठाईयां बाटंकर तीज पर्व की बधाई दी।

तीज का यह पर्व हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे सहेज कर रखना हम सब की साझी जिम्मेदारी है। यह त्यौहार महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है
इस अवसर पर नैंसी, मोनिका, दिशा, कांता, सुषमा, प्रेरणा, कोमल, मनजीत कौर ,रुचि,सुमन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।