जीवंत गौशाला में गायों का हाल बेहाल मृत गायों को ठीक से दफनाया तक नहीं गया अवशेष बाहर गायों को नहीं मिला उपचार उपर वाले के रहमो करम पर
बुलन्दशहर/लखावटी
योगी सरकार की योजनाओं और नीतियों को पलीता कैसे लगाया जा रहा है इसका जीता जागता नमूना ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम जींवत में गौशाला में देखा जा सकता है।
यहां गाय इलाज के अभाव में दम तोड़ रही हैं ना चारा है ना पानी और ना ही शीतलहर से बचाव हेतु कोई उपाय। और तो और मृत गायों को अंतिम संस्कार तक ठीक तरह से मुहैया नहीं कराया जा रहा है। मृत गायों के अवशेष खुले में शासन प्रशासन को मूंह चिढ़ाते साफ नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद इस सब की जिम्मेदारी लेने को कोई भी तैयार नहीं है। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि गांव के लोग अपने मृत पशुओं को गौशाला के आसपास दबा देते हैं यह वही अवशेष खुले में दिखाई पड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिव अंकित सैनी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
जांच पड़ताल करते हैं। राजकीय पशु चिकित्सालय लखावटी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि उनके चार्ज में दस गौशाला हैं। उन्होंने अभी अभी चार्ज संभाला है। उन्होंने जीवत गौशाला में पशुओं की हो रही बेकद्री और दुर्दशा की जानकारी से साफ़ इंकार कर दिया।