स्वर्ण जयंती श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले में दर्शकों की भीड़ बढ़ी।
दनकौर – महाभारत कालीन दनकौर कस्बे में आजकल श्री द्रोण गौशाला समिति के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती समारोह अंतर्गत श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के पांचवें दिन सोमवार को द्रोण स्टेडियम में 86 किलो वजन से लेकर 92 किलो वजन तक के पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। मंगलवार 12 सितंबर को 97 किलो वजन से 125 किलो वजन तक की प्रथम 51 द्वितीय 31000 तृतीया पुरस्कार 11000 की कुश्ती जीतने के लिए पहलवान जोर आजमाइश करेंगे। उल्लेखनीय है कि भील युवराज एकलव्य की तपोस्थली एवं गुरु द्रोणाचार्य की कर्म स्थली दनकौर में स्थापित प्राचीन गुरु द्रोणाचार्य मंदिर के प्रांगण में श्री द्रोण गौशाला में हजारो गायों का पालन पोषण होता है
मंदिर प्रबंधन समिति प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मेले का आयोजन करती है 100 वर्ष पूरे होने पर समिति इस बार मेले को स्वर्ण जयंती श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह के रूप में मना रही है मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले सर्कस विभिन्न विभिन्न तरह के खाद्य व्यंजनों की दुकानों के अलावा रात्रि में द्रोणाचार्य नाट्यशाला मंच पर ऐतिहासिक भारतीय संस्कृति वह शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन किया जाता है। श्री द्रोण नाट्य शाला मंच पर100 वें वार्षिक श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के चौथे दिन रविवार को हास्य व्यंग नाटक अपने-अपने दाव एवं झलकारी बाई ऐतिहासिक नाटक का प्रस्तुतीकरण दिल्ली के कलाकारों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन बी.डी ग्रीन कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फीता काटकर किया गया। नाटक कार्यक्रम की उपस्थित जनता जनार्दन ने भूरी भूरी प्रशंसा की।