Sports

गाजियाबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, 450 करोड़ की लागत से हो रहा है तैयार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोरटी राजनगर एक्सटेंशन में यूपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इसका शिलान्यास बी0सी0सी0आई0 के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया।

इस दौरान गाजियाबाद से बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह, यू0पी0सी0ए0 सचिव अरविंद श्रीवास्तव, जी0सी0ए0 प्रेसिंडेट राकेश मिश्रा सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए बीजेपी सांसद वीके सिंह ने कहा बी0सी0सी0आई0 बड़ी संस्था है जो टैक्स के पैसे भी नहीं देती। इसका जवाब देते हुए बी0सी0सी0आई0 उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि वीके सिंह जी ने कह रहें कि बी0सी0सी0आई0 टैक्स नहीं देता, बी0सी0सी0आई0 जितना टैक्स देता है उतनी प्राइवेट कंपनी भी टैक्स नहीं देती.

बी0सी0सी0आई0 35ः देती हैं उसके अलावा जी0एस0टी0 और इसके अलावा डबल टैक्सेशन यानी बी0सी0सी0आई0 तो देती ही है। स्टेट एसोसिएशन भी अलग से टैक्स देती है। राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बी0सी0सी0आई0 ने एक रुपया सरकार से नहीं लिया, टैक्स माफ हो जाए तो तमाम स्टेडियम बना दें।

इस स्टेडियम के शिलान्यास पर खुशी जताते हुए बीजेपी सांसद वीके सिंह ने कहा कि दिल्ली में जगह नहीं है, ये स्टेडियम गाजियाबाद और दिल्ली के लिए अच्छा है. ये जगह बहुत उपयुक्त है, दिल्ली से यहां आने में समय नहीं लगेगा। स्टेडियम के लिए सीएम की सहमति है। सीएम का कहना है कि उत्कृष्ट प्रदेश के समानांतर स्टेडियम बने और यही आशा है कि जल्दी काम शुरू करके, पहला मैच जल्दी शुरू हो। वहीं इस स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद बी0सी0सी0आई0 उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के बनने में आ रही बाधांओं को बताया। राजीव शुक्ला ने कहा कि शिलान्यास से पहले यहां बिजली के तारों से सबसे बड़ी अड़चन आई, फ्लाइट पाथ में आता है जिससे ऊंचाई 39 मीटर से नीच रखना पड़ेगा। इंडियन एयरफोर्स से भी परमिशन लेने में दिक्कत हुई।

राजीव शुक्ला ने अपील की कि बीजेपी सांसद वीके सिंह इन सब बातों पर ध्यान दें। इसके साथ ही राजीव शुक्ला ने कहा कि बनारस में भी स्टेडियम बन रहा है जो पूर्वी यूपी में खिलाड़ियों के लिए तोहफा है, जिसका पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था और अब पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद में स्टेडियम बन जाएगा।

गाजियाबाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश मिश्रा ने कहा कि यहां स्टेडियम का निर्माण बहुत पहले हो जाता लेकिन बिजली के हाईटेंशन लाइन की दिक्कत थी, एफ0ए0आर0 से संबंधित दिक्कत थी। जिसमें 50-55 हजार लोगों के बैठने के लिए और स्टेडियम के निर्माण के लिए बड़ी समस्या आ रही थी। एफ0ए0आर0 से इजाजत नहीं मिलने की वजह से ये इतने दिनों तक लंबित रहा। राकेश मिश्रा ने कहा स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच 1 साल के अंदर शुरू हो जाएंगे. हमारी कोशिश है कि 2026 तक अंतर्राष्ट्रीय मैच शुरू हो जाएं।

30 हजार की कैपासिटी के साथ यह स्टेडियम बनने जा रहा है। इस स्टेडियम के बनने का बजट साढ़े 400 करोड़ है और स्टेडियम बनना पश्चिमी यूपी के सभी लोगों के लिए ये बड़ी बात है। ये हमारे लिए गौरव की बात है और यह स्टेडियम काफी आधुनिक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *