नाबालिग की हत्या के विरोध में बाजार बंद रख, व्यापारियों का धरना जारी
दनकौर – कोतवाली क्षेत्र केकस्बा बिलासपुर में 30 जनवरी को अरूज सिंघल के नाबालिग 16 वर्षीय वैभव सिंघल की हत्या कर दिए जाने के विरोध में अंबेडकर पार्क के सामने मृतक का शव सौपने व अपराधियों के घरों पर बाबा का बुलडोजर चलाने आदि मांग को लेकर आक्रोर्षित व्यापारियों का शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
उधर आज अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष व बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया मृतक के परिवार अरुज सिंघल के आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना देकर वापस चले गए किंतु तीन दिन से धरना दे रहे व्यापारियों के पास धरना स्थल पर प्रवीण तोगड़िया के नहीं पहुंचने से धरनारत व्यापारियों में रोष देखा गया। धरना दे रहे व्यापारियों को भी आज पुलिस एवं प्रशासन की ओर से किसी जिम्मेदार अधिकारी ने भी कोई खैर खबर नहीं ली जिससे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है
धरना रात व्यापारियों का कहना है कि कल शनिवार को भी बाजार बंद रख धरना जारी रहेगा और तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।