दिल्ली

तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली से 76वीं ट्रेन रामेश्वरम्-मदुरै के लिए रवाना, सीएम केजरीवाल ने सौंपे टिकट

दिल्ली से 76वीं ट्रेन रामेश्वरम्-मदुरै के लिए रवाना

मंगलवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 76वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम् और मदुरै के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत ये यात्रा 8 दिन की होगी। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम् की यात्रा के दौरान करीब 5 दिन ट्रेन में ही होंगे.। तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के साथ मदुरै भी जा रहे हैं। वहीं, यात्रा से पहले दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मे सीएम अरविंद केजरीवाल और राजस्व मंत्री आतिशी ने भी शिरकत की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी तीर्थ यात्रियों को टिकट सौंपा। साथ ही बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे बातचीत भी की।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा देश में पहली बार दिल्ली में तीर्थयात्रा योजना बनाई गई है, जिससे सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा कराई जा सके। अभी तक 75 ट्रेनों के जरिए दिल्ली के करीब 73 हजार बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम् के दर्शन कराने के लिए जा रही है। जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए थे, वैसे ही दिल्ली के बुजुर्ग भी मेरे मां-बाप की तरह ही हैं।

तीर्थ यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रमेश्वरम् जी चार धामों में से एक धाम है। किसी को बड़े पुण्य और किस्मत से रामेश्वरम् जाने का मौका मिलता है। साथ ही पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। अभी तक किसी भी सरकार ने इस किस्म की कभी योजना नहीं बनाई थी । देश में पहली बार दिल्ली में इस किस्म की योजना बनाई गई कि सभी बुजुर्गों को बुढ़ापे में तीर्थ यात्रा कराई जाए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीर्थ यात्रा शुरू करने के पीछे दो भाव थे। कई लोग ऐसे हैं, जिनको भगवान ने साधन नहीं दिए और गरीबी की वजह से वो अपना पैसा खर्च करके कहीं तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते। कई लोग ऐसे हैं, जिनको भगवान ने साधन तो दिए, लेकिन उनके साथ कोई जाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने सभी तीर्थ यात्रियों के लिए आने-जाने, खाने-रहने आदि की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने की कोशिश की है। सभी तीर्थ यात्री रामेश्वरम् अच्छे से जाएं और सबके लिए आशीर्वाद लेकर आएं। अगर व्यवस्था में कोई कमी रह गई हो तो इसके लिए माफी चाहता हूं।

साथ ही उन्होंने व्यवस्था में कमियां होने पर बताने को भी कहा। वहीं, राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे की तरह दिल्ली के बुजुर्गों के बारे में सोचा और तीर्थ यात्रा कराने की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *