उत्तर प्रदेश

श्री काशी विश्वनाथ धाम के तीसरे वर्षगांठ पर विशाल शोभायात्रा शिवमय हुआ माहौल

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के तीसरे वर्षगांठ केअवसर पर मैदागिन से बाबा धाम तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में काशीवासीएक अलग ही उत्साह में नजर आए। इस वर्ष की शोभा यात्रा में प्रयागराज के महाकुंभ की झलकप्रमुख आकर्षण रही। अमृत कलश और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाबा भोलेनाथ का महाकुंभ सेगहरा रिश्ता और कुंभ का महत्व दर्शायागया।इस भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडीदिखाकर की।

हिंदू वाहिनी के अम्बरीश सिंह भोला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शोभा यात्रामें विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, जैसे केशरवानी समाज, स्वतंत्र स्काउट्स दल, श्री काशी अग्रवालसमाज और अन्य कई संगठनों ने न सिर्फ भाग लिया, बल्कि पानी, शर्बत और पुष्प वर्षा की भीव्यवस्था की।शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं गुलाबी और पीले साफे पहनकर शोभा यात्रा में शामिल
हुईं, जिससे गुलाबी और पीले रंग की छटा पूरे आयोजन में बिखर गई। शिव-पार्वती और राधा-कृष्णकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने यात्रा को और भी जीवंत बना दिया। नीलकंठ महादेव और काली मां के
अद्भुत रूपों ने श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षित किया।

शोभा यात्रा में शिव बारात समिति के संयोजक दिलीप सिंह, संरक्षक आर.के. चौधरी, और महिलाविंग की प्रभारी वंदना रघुवंशी ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। मार्ग में स्थानीय बैंड और धार्मिकसंगीत ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। अंत में चित्तरंजन पार्क पर यात्रा का समापन हुआ, जहांअविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *