उत्तर प्रदेश

संभल में खुदाई के दौरान कुएं से निकली खंडित मूर्ति, इलाके में मची हलचल

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल स्थित खग्गू सराय के एक प्राचीन मंदिर के पासस्थित कुएं से खंडित मूर्ति निकली है। यह घटना तब सामने आई जब मंदिर के पास स्थित कुएं कीखुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान निकली मूर्ति से आसपास के इलाके में हलचल मच गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बीते दिनों दावा किया था कि मंदिर परिसर के बाहर स्थितकुएं की खुदाई के दौरान और भी चीजों का पता चलने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि इस मंदिर को 46 साल बाद खोला गया है।

मंदिर के खुलने के बाद यहां बड़ीसंख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी भक्तों नेभगवान शिव का जलाभिषेक कर आरती उतारी और फिर हनुमान जी की आरती की गई। यह मंदिरअब अपने पुराने स्वरूप में दिखने लगा है और यहां पूजा-पाठ की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। कईवीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है।बता दें कि यह मंदिर पिछले कई दशकों से बंद पड़ा हुआ था। संभल में बीच बीते दिनों प्रशासन कीटीम विद्युत चोरी पकड़ने के लिए इलाके में आई थी। इसी दौरान टीम को मंदिर का पता चला औरफिर इसे खोला गया।

मंदिर का दरवाजा खोलने के बाद वहां की स्थिति देख प्रशासन भी हैरान रहगया। बीते दिनों जब मंदिर के दरवाजे खोले गए थे, तो अंदर भारी मात्रा में धूल और गंदगी जमीहुई थी। इस दौरान मंदिर के अंदर शिवलिंग, हनुमान जी की प्रतिमा, नंदी, और कार्तिकेय की प्राचीनमूर्तियां मिलीं। इसके साथ ही यहां एक प्राचीन कुआं भी मौजूद था, जहां से खुदाई के दौरान एकखंडित मूर्ति निकाली गई।एसडीएम वंदना मिश्रा ने इस मंदिर को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी से ली और फिर मंदिरजाकर निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था और अब 46 साल
बाद श्रद्धालुओं के लिए पुनः सुलभ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *