उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद: महज 500 रुपये के लिए की दोस्त की हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 15 फरवरी को एक युवक कीबेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है।आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला। उसने केवल 500 रुपये के लिए दोस्त कीहत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि 15 फरवरी को मरघटी मैदान में एक व्यक्तिकी हत्या हुई थी। हत्या के संबंध में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

हत्या के खुलासेके लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर इसघटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया गया है। इसमें एक आरोपी राजकुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तारकिया गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी व मृतक दोनों ने घटना के एक दिनपूर्व शाम को शराब पी थी और पैसे के लेनदेन को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी।उन्होंने कहा कि मृतक ने आरोपी राजकुमार की जेब से 500 रुपये निकाल लिए थे।

इसी बात कोलेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी। उसके बाद राजकुमार ने पहले मृतक का गला दबाकर उसकीहत्या की और फिर सच को छिपाने के लिए चाकू से उसके बाल काटकर खोपड़ी में आग लगा दी।इसके बाद अपने घर से चादर लाकर उसे ढक दिया। इस तरह से आरोपी ने पूरी घटना को अंजामदिया था।उन्होंने आगे कहा कि हमने चाकू और आरोपी की पेंट भी बरामद की है, जो उसने घटना के दिनपहन हुई थी। पेंट पर खून के धब्बे भी लगे हैं। आरोपी गूंगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *